'इकट्ठे हो जाओ...हम बच जाएंगे', सलमान खुर्शीद की सचिन पायलट और अशोक गहलोत को सलाह
AajTak
Rajasthan News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खर्शीद ने राजस्थान के क्षत्रप मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहे शीत युद्ध को बंद कराने की कोशिश की है. अपने एक बयान में खुर्शीद ने कहा कि सचिन पायलट की जगह यदि मैं भी होता तो मेरे मन में यह विश्वास होता कि आने वाला कल हमारा है तो आज की क्यों चिंता करें?
राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट को आपसी मतभेद सुलझाने की नसीहत दी है. खुर्शीद ने कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों का ही अपना स्थान है. सचिन पायलट की जगह यदि मैं भी होता तो मेरे मन में यह विश्वास होता कि आने वाला कल हमारा है तो आज की क्यों चिंता करें?
जयपुर में मीडिया से मुखातिब होते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा, सचिन पायलट मेरे दोस्त के बेटे हैं. उन्हें बचपन से देखा है, वे जवान हैं और राजस्थान में बहुत काम किया है. मैं उनका बड़ा सम्मान करता हूं. वहीं, अशोक गहलोत का प्रभाव है और वे अनुभवी नेता हैं. जो केंद्र में भी रहे हैं, हम सब उनके प्रशंसक हैं. उनके साथ काम करने का अवसर भी प्राप्त हुआ है. हमें उन पर बड़ा विश्वास है, उनकी जो कार्यशली है, मुझे उम्मीद है कि सब सूझबूझ से आप लोग इकट्ठा होकर ही चुनाव लड़ेंगे.
वहीं, गहलोत-पायलट के बीच बातचीत तक बंद होने के सवाल पर खुर्शीद ने कहा, जितना मैं अशोक गहलोत और सचिन पायलट को जानता हूं, मुझे विश्वास है कि समाधान निकलेगा, क्योंकि इनकी कांग्रेस के प्रति निष्ठा है. बातचीत चलती रहती है. लेकिन लगता है कि बात नहीं हो रही है तो हम में से किसी को दखल देना होगा. इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे काम कर रहे हैं.
खुर्शीद ने कहा, राजस्थान में हम जहां बैठे हैं वहां इसका बड़ा महत्व है. अध्यक्ष का वह संदेश धीरे-धीरे सब तक पहुंचना शुरू हो गया है. कई राज्यों में यह सवाल हैं, उनका समाधान शुरू हो गया हैं. चुनाव से काफी पहले इनका समाधान निकाल लिया जाएगा. यदि राजस्थान में साथ रहें तो हम लोग बच जाएंगे. राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में हमारे किले मजबूत रहेंगे तो उसका असर उत्तर प्रदेश पर भी पड़ेगा.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.