
इंस्टाग्राम में था बड़ा सिक्योरिटी पैच, भारतीय हैकर ने पकड़ा तो फेसबुक ने दिया 22 लाख का इनाम
Zee News
इस बात का खुलासा फरताडे ने फेसबुक के बिग बाउंटी प्रोग्राम के तहत 16 अप्रैल को किया, जिसके बाद 19 अप्रैल को उन्हें फेसबुक की तरफ से जानकारी मिली.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स वैसे तो फुलप्रूफ सिक्योरिटी का ख्याल रखते हैं, लेकिन दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर ऐसा बग मिला, जो किसी की प्राइवेट तस्वीरों तक हैकर्स को पहुंचा सकता था. इस बग को एक हिंदुस्तानी हैकर ने पकड़ा, जिसके बाद उसे फेसबुक ने 22 लाख की मोटी रकम से सम्मानित किया है. गड़बड़ी ये थी कि उसमें एक बग आ गया था, जिसकी मदद से कोई भी हैकर आर्काइव पोस्ट, स्टोरीज, रील्स और IGTV को देख सकता था वो भी यूजर को बिना फॉलो किए, चाहे उसका अकाउंट प्राइवेट ही क्यों ना हो. दरअसल ये बग बेहद खतरनाक था, इसके जरिए हैकर किसी की भी प्राइवेट पिक्चर को एक्सपोज कर सकता था. साथ ही प्राइवेट और आर्काइव पोस्टस, स्टोरीज, रील्स और मीडिया आईडी को भी हैक कर सकता है.More Related News