इंस्टाग्राम पर टॉपलेस तस्वीरें अप्लोड करने पर राइमा सेन का खुलासा, कही ये बात
ABP News
दो दशक से अधिक के बॉलीवुड करियर में ज्यादातर नेक्सट टू डोर लड़कियों वाली छवि रखने वाली राइमा सेन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ धमाकेदार तस्वीरें पोस्ट कीं हैं.
अपने दो दशक से अधिक के बॉलीवुड करियर में ज्यादातर नेक्सट टू डोर लड़कियों वाली छवि रखने वाली राइमा सेन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ धमाकेदार तस्वीरें पोस्ट कीं. वह कहती है कि वह छवि बदलाव या इसके साथ आने वाले जोखिमों के बारे में नहीं सोच रही हैं. राइमा ने कहा, "मैं सिर्फ इसलिए अपनी छवि को लेकर चिंतित नहीं हूं क्योंकि मैंने इंस्टाग्राम के लिए कुछ तस्वीरें शूट की हैं. मुझे लगता है कि मुझे अभी भी वह भूमिकाएं मिलती हैं, जिसकी मैं हकदार हूं और मैंने पहले ही एक मुकाम बना लिया है. मुझे नहीं लगता कि मैं टाइपकास्ट होऊंगी."More Related News