
इंस्टाग्राम ने जयपुर के छात्र को दिए 38 लाख रुपये, जानिए उस पर क्यों की ये मेहरबानी
Zee News
जयपुर के एक छात्र नीरज शर्मा को करोड़ों लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए इंस्टाग्राम की तरफ से 38 लाख रुपये का इनाम मिला है.
नई दिल्लीः जयपुर के एक छात्र नीरज शर्मा को करोड़ों लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए इंस्टाग्राम की तरफ से 38 लाख रुपये का इनाम मिला है.
इंस्टाग्राम में नीरज को मिला था बग जानकारी के अनुसार, नीरज शर्मा को इंस्टाग्राम में एक बग मिला, जिसके कारण किसी भी यूजर के अकाउंट में बिना लॉग-इन और पासवर्ड के थंबनेल चेंज कर हैक किया जा सकता था. नीरज शर्मा ने इस गलती के बारे में इंस्टाग्राम और फेसबुक को अवगत कराया, जिसे प्रमाणिक पाए जाने के बाद इस काम के लिए नीरज शर्मा को 38 लाख रुपये का इनाम दिया गया.
More Related News