![इंसान के मरने के बाद उसके Google डाटा का क्या होता होगा? ऐसे तय कर सकते हैं अपनी डाटा सिक्योरिटी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/16/947143-google-photos-access.jpg)
इंसान के मरने के बाद उसके Google डाटा का क्या होता होगा? ऐसे तय कर सकते हैं अपनी डाटा सिक्योरिटी
Zee News
किसी व्यक्ति के मरने के बाद उसके गूगल या ऐपल के क्लाउड सर्विस पर सेव हुए डाटा का क्या होता होगा? आइए समझते हैं इसी के बारे में...
नई दिल्ली: आजकल हर किसी की जान उसके मोबाइल में बसती है. सबको अपनी प्राइवेसी से प्यार है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि किसी इंसान के मरने के बाद उसके गूगल (Google) और ऐपल (Apple) के क्लाउड सर्विस (Cloud Service) पर सेव हुए डेटा का क्या होता होगा? दरअसल गूगल अपने यूजर्स के लिए इसका एक फीचर प्रदान करता है जिसमें हमें ये तय करने होता है कि हमारे अकाउंट को इनएक्टिव (Inactive) कब माना जाना चाहिए और इनएक्टिव होने के बाद हमारे डाटा के साथ क्या किया जाए.
अगर आप एक Android फोन यूजर हैं, तो निश्चित ही गूगल के पास आपका बहुत सारा डाटा मौजूद है. गूगल आपकी पसंद-नापसंद सब कुछ जानता है. सिर्फ इतना ही नहीं हो सकता है कि गूगल को आपकी बैंक कार्ड की डिटेल्स और पासवर्ड बगैरा भी पता हो. अब ऐसे में इन सभी संवेदनशील जानकारियों के लिए हमें अपने Google हमें ऑप्शन देता है कि हम अपना सारा डाटा किसी के साथ शेयर करना चाहें जो हमारे बाद इस पर ध्यान दे सके.