
इंश्योरेंस खरीदने का है प्लान तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो हो सकते हैं फ्रॉड का शिकार
ABP News
कोरोना काल में इंश्योरेंस का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है. इंश्योरेंस के नाम पर धोखाधड़ी भी खूब होती हैं. हालांकि कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो इससे बचा जा सकता है.
इंश्योरेंस हमारे भविष्य को सुरक्षित करती है और कोरोना काल में इसका महत्व कहीं ज्यादा बढ़ गया है. हालांकि इंश्योरेंस के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी भी होती है. आज हम आपको कुछ ऐसी जरूरी बातें बताने जा रहे हैं जिनका ध्यान आपको इंश्योरेंस खरीदते वक्त जरूर रखना है. एजेंट की हर बात को करें क्रॉस चेककिसी भी तरह की बीमा पॉलिसी खरीदने से पहले जो सबसे जरूरी है कि आप बीमा एजेंट के हर दावे की सत्यता खुद जांचें. ग्राहकों को पॉलिसी बेचने के लिए बीमा एजेंट आमतौर पर बड़े-बड़े दावे करते हैं. अक्सर बीमा एजेंट यह भी कहते हैं कि सिर्फ आप साइन कर दें बाकी सब मैं कर दूंगा. याद रखें कि बीमा एंजेट वही बातें बताते हैं जो कि आपको पसंद आती हैं. अक्सर वह तकनीकी बातों को नहीं बताते. इसलिए बीमा एजेंट के हर दावे की खुद जांच करें. उसके बाद ही कोई फैसला लें.More Related News