
इंदौर: संदिग्ध स्थितियों में जैन मुनि विमद सागर की मौत, फंदे से झूलता मिला शव
The Quint
Indore Suicide; इंदौर में परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के नंदा नगर में दिगंबर जैन संत विमद सागर महाराज की आत्महत्या से मौत हो गई है. जैन मंदिर के करीब धर्मशाला में उनका शव फांसी पर लटका मिला. आत्महत्या की पुष्टी पुलिस द्वारा अब तक नहीं की गई है.
मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में चातुर्मास के सिलसिले में शहर आए जैन मुनि विमद सागर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. विमद सागर का शव एक धर्मशाला में उनके कमरे में फांसी के फंदे से झूलता मिला. कुछ स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि मुनि ने खुदकुशी कर जान दी है. हालांकि अभी पुलिस की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस फिलहाल मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है. बता दें मौके से सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है.ADVERTISEMENTमामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के नंदा नगर का है. यहां नंदा नगर स्तिथ श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के करीब स्थित एक धर्मशाला में उनका शव फांसी पर लटका मिला. वह यहां चातुर्मास के लिए पहुंचे थे. एक अनुयायी की सूचना पर हम पहुंचे, जिसने बताया कि विमद सागर महाराज का शव लटका है. शुरुआती जांच में तो यही पता चला है कि दरवाजा अंदर से बंद था. शव फांसी पर लटका मिला है. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.निहित उपाध्याय,सीएसपी वहीं जैन मुनि की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने के बाद जैन समाज के लोगों में शोक है. सूचना के बाद बड़ी संख्या में उनके अनुयायी जैन मंदिर भी पहुंचे. अनुयायियों का कहना है कि शव का पोस्टमॉर्टम ना किया जाए.लेकिन सीएसपी निहित उपाध्याय ने कहा कि, "पोस्टमॉर्टम करना एक कानूनी प्रक्रिया है और मामला संदिग्ध है, इसलिए ये जरूरी हो जाता है कि इस मामले की पूरी जांच हो."(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...