इंदौर में ब्लैक फंगस के 120 से ज्यादा मरीज, बाजार में नहीं मिल रहा जरूरी इंजेक्शन
NDTV India
शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के डीन संजय दीक्षित ने ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शनों का इंतजाम करने के प्रयास जारी हैं.
मध्य प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर (Indore black fungus patients ) जिले के अलग-अलग अस्पतालों में फिलहाल "ब्लैक फंगस" (म्यूकर माइकोसिस) के 120 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं. लेकिन इनके इलाज में आवश्यक एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शनों के कथित रूप से बाजार में उपलब्ध नहीं होने के चलते तीमारदारों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना वायरस के मरीज के ऐसे ही एक तीमारदार तौसीफ शेख ने सोमवार को बताया, "मेरे मामा सादिक शेख ब्लैक फंगस संक्रमण के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. मैं उनके लिए एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की तलाश में दवा बाजार में पिछले दो दिन से भटक रहा हूं. लेकिन मुझे यह इंजेक्शन कहीं नहीं मिल पा रहा है."More Related News