
इंदौर में चूड़ी बेचने वाले को क्या मुसलमान होने की वजह से पीटा गया- जानिए पूरा मामला
BBC
इंदौर में एक शख़्स को कथित तौर पर इसलिए पीटा गया कि वो मुसलमान था और अपनी पहचान छिपाकर हिंदू इलाक़े में घूम घूम कर चूड़ियाँ बेचता था.
मध्यप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में चूड़ी बेचने वाले एक मुसलमान शख़्स को कथित तौर पर मज़हब की वजह से पीटा गया और धमकी दी गई कि चूड़ी बेचने हिंदुओं के इलाक़े में न आया करें. रविवार को देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में मौजूद शख़्स का नाम तस्लीम है और वो उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाले हैं. वो चूड़ियां बेचने के लिए इंदौर आते रहे हैं. इंदौर पुलिस ने रविवार देर रात इस घटना पर मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का दावा है कि वह व्यक्ति हिंदू नाम रखकर चूड़ियाँ बेचता था. मंत्री के मुताबिक़ चूड़ी बेचने वाले के पास से दो फ़र्ज़ी आधारकार्ड भी मिले हैं. वायरल वीडियो में जो दिख रहा है उसके मुताबिक एक व्यक्ति तस्लीम का बैग चेक कर रहा है और चूड़ियों को बाहर निकाल रहा है और कह रहा है कि 'बहन बेटियों आओ और सब ले जाओ'. उसी वीडियो में तस्लीम को यह कहते हुए धमकी दी जा रही है कि 'आज के बाद किसी भी हिंदू क्षेत्र में मत दिख जाना.'More Related News