![इंदौर के इस शख्स ने Google में ढूंढ निकाली 300 से ज्यादा गलतियां, इस पर कंपनी ने उठाया ये बड़ा कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/10c3e1372bd4c6abbc70c49fe4a8edfd_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
इंदौर के इस शख्स ने Google में ढूंढ निकाली 300 से ज्यादा गलतियां, इस पर कंपनी ने उठाया ये बड़ा कदम
ABP News
गूगल ने अमन पांडेय को गलती ढूंढने पर बड़ी राशि से नवाजा है. झारखंड के रहनेवाले अमन पांडेय इंदौर में कंपनी चलाते हैं. उन्होंने 300 खामियां तलाश कर गूगल को पाठ पढ़ाया
Indore Aman Pandey: गूगल ने इंदौर में बग्समिरर नाम की कंपनी चलाने वाले अमन पांडेय को 300 गलतियां ढूंढने पर करीब 66 करोड़ रुपए का इनाम दिया है. अमन पांडेय झारखंड के रहने वाले हैं. उन्होंने शुरुआती पढ़ाई छोटे शहर पतरातू में की. 12वीं तक की पढ़ाई के लिए बोकारो चले गए. बोकारे के चिन्मया स्कूल से पढ़ाई खत्म कर अमन ने भोपाल एनआईटी से बीटेक किया.
अमन ने बताया कि बग्समिरर कंपनी की शुरुआत जनवरी 2021 में हुई थी. अभी मैनेजमेंट टीम में चार लोग हैं और कुल 15 लोगों का स्टॉफ है. उन्होंने कहा, "हम लोगों ने इसकी शुरुआत स्टार्टअप के तौर पर की है. लेकिन लगभग 2 साल से गूगल की कमियों को तलाशने में लगे हुए थे."