इंदौर: कलेक्टर के बेटे ने लगाई फांसी, IIT में बड़ा प्लेसमेंट न मिलने से था नाराज
The Quint
IIT student hanged मृतक आईआईटी खड़कपुर से अपनी पढ़ाई कर रहा था. The deceased was pursuing his studies from IIT Kharakpur.
इंदौर में बुधवार 20 अक्टूबर की रात अपर कलेक्टर के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक आईआईटी खड़गपुर का छात्र था. बताया गया है कि कॉलेज प्लेसमेंट में मन मुताबिक जॉब न मिलने के कारण बीते कुछ दिनों से निराश था. ADVERTISEMENTबताया जाता है कि मृतक आईआईटी खड़गपुर से अपनी पढ़ाई कर रहा था. मृतक सार्थक कुछ दिन पहले ही इंदौर आया था. परिवार के सदस्यों ने बताया कि वो कॉलेज प्लेसमेंट में अपने मनमुताबिक बड़ा पैकेज न मिलने के कारण निराश था. इसी कारण वो डिप्रेशन का शिकार हो गया था. इसी के चलते उसने ऐसा कदम उठाया. मृतक ने दो पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसकी पुलिस जांच कर रही है.फिलहाल लसूड़िया पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.बता दें, मृतक सार्थक इंदौर में पदस्थ अपर कलेक्टर ब्रजेश कुमार विजयवतजो का बेटा है. परिवार की तरफ से फिलहाल कोई शक नहीं जताया गया है और डिप्रेशन की बात कही गई है, ऐसे में पुलिस भी इसे सुसाइड के एंगल से ही देख रही है....