'इंदिरा रुद्राक्ष पहनकर घूमती थीं, कांग्रेसी उसका तो लिहाज करें...' सनातन विरोधी बयानों पर बोले PM मोदी
AajTak
डीएमके नेताओं द्वारा सनातन विरोधीटिप्पणियों पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से पूछा जाना चाहिए कि सनातन के खिलाफ इतना जहर उगलने वाले लोगों के साथ बैठने की उसकी क्या मजबूरी है? डीएमके का जन्म शायद सनातन के लिए नफरत के साथ हुआ था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में सनातन विरोधी टिप्पणियों और अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार करने के लिए विपक्षी दलों और उनके नेताओं की आलोचना की. पीएम मोदी ने कहा,' विपक्षी दलों और उनके नेताओं ने एक खास वोट बैंकों को खुश करने के लिए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया. दूसरी ओर, मैं सोच रहा था कि मैं इस समारोह के लिए खुद को कैसे योग्य बनाऊंगा.' बता दें कि प्रधानमंत्री 22 जनवरी, 2024 के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य यजमान थे.
डीएमके नेताओं द्वारा 'सनातन विरोधी' टिप्पणियों पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से पूछा जाना चाहिए कि 'सनातन के खिलाफ इतना जहर उगलने वाले लोगों' के साथ बैठने की उसकी क्या मजबूरी है? प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कांग्रेस जिसके साथ कभी महात्मा गांधी जुड़े थे; वह कांग्रेस जिसकी इंदिरा गांधी सार्वजनिक रूप से गले में रुद्राक्ष माला पहनती थीं...कांग्रेस उसका तो लिहाज करे. कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए कि उसकी क्या मजबूरी है, जो उसे सनातन के खिलाफ इतना जहर उगलने वाले लोगों के साथ बैठना पड़ रहा? क्या ऐसा किए बिना उसकी राजनीति पूरी नहीं होगी? कांग्रेस की मानसिकता में ये कैसी विकृति है- ये कांग्रेस के अंदर ही चिंता का विषय है.'
'DMK का जन्म सनातन के लिए नफरत के साथ हुआ था'
उदयनिधि स्टालिन के बयान के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'डीएमके का जन्म शायद सनातन के लिए नफरत के साथ हुआ था...लेकिन सवाल उनका नहीं है. यह कांग्रेस जैसी पार्टी के बारे में है. क्या इसने अपना मूल चरित्र खो दिया है?...यह देश के लिए चिंता की बात है कि सनातन विरोधियों के साथ बैठना कांग्रेस की मजबूरी है.' पिछले साल सितंबर में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने 'सनातन धर्म' की तुलना 'डेंगू' और 'मलेरिया' जैसी बीमारियों से की थी. और कहा था कि सनातन को हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहिए.
के. अन्नामलाई यंग और डायनामिक लीडर हैं: PM मोदी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के संकेत मिल रहे हैं. आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के आरोपों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 50 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी 20 से कम सीटों पर सिमट सकती है.
दिल्ली दंगों के समय आम आदमी पार्टी की भूमिका पर सवाल उठे हैं. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पुलिस स्टेशन का दौरा किया था. भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगे कि वे दंगों के दौरान निष्क्रिय रहे. आम आदमी पार्टी ने अपने कोर वोटर मुस्लिम समुदाय का समर्थन खो दिया है. सर्वे के अनुसार, 83% मुस्लिम वोट आम आदमी पार्टी के पक्ष में थे, जो अब घटकर 20% रह गए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'AAP' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर किसी को 15-15 करोड़ रुपये देंगे.
अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी सदन में हंगामा कर रहा है. हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया. वे हाथों में तख्ती लिए नजर आए. इसपर लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान. सांसद हाथ में हथकड़ी लेकर प्रदर्शन करते दिखे.