इंडोनेशिया में कोरोना का कहर, ऑक्सीजन की कमी से कराह रहा है देश
BBC
एक समय भारत ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा था, आज वैसी ही स्थिति इंडोनेशिया की हो गई है. ऑक्सीजन की कमी है, बेड्स नहीं मिल रहे हैं और संक्रमण लगातार फैल रहा है.
इंडोनेशिया के कई शहरों में बिगड़ती कोरोना की स्थिति और ऑक्सीजन की क़िल्लत को देखते हुए सरकार ने उत्पादकों से मेडिकल ऑक्सीजन को प्राथमिकता देने की अपील की है. अस्तपालों का कहना है कि उनके पास आपूर्ति लगभग समाप्त हो गई है. एक रिपोर्ट में बताया गया कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से 63 मरीज़ों की जानें चली गई हैं. इंडोनेशिया में हर दिन कोरोना के 25 हज़ार से अधिक मामले आ रहे हैं. लोगों के आवागमन बढ़ने और अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएंट की वजह से स्थिति और गंभीर हो गई है. दक्षिण-पूर्व एशिया में कोविड के प्रकोप की सबसे अधिक मार इंडोनेशिया पर पड़ी है, जहाँ 23 लाख पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 60 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.More Related News