इंडोनेशिया के शख्स ने की राइस कुकर से शादी और फिर लिया तलाक, अजीबोगरीब पोस्ट वायरल
ABP News
इंडोनेशिया के शख्स ने साबित किया है कि प्यार की कोई सीमा नहीं है. उसकी राइस कुकर के साथ शादी सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रही है.
राइस कुकर के साथ शादी! सुनने में विचित्र लग सकता है और आप मजाक में उड़ा सकते हैं. लेकिन, इंडोनेशिया के एक शख्स का राइस कुकर से प्यार शादी के बंधन तक ले गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ तस्वीरें इसकी तस्दीक करती हैं. फेसबुक पर खोइरुल अनम ने अपनी शादी की तस्वीरें राइस कुकर के साथ शेयर की है. फोटो शेयर किए जाने के साथ सोशल मीडिया पर शादी चर्चा का विषय बन गई है. उससे भी ज्यादा लोगों को उस वक्त हैरानी हुई जब पता चला कि चार दिन बाद उसे तलाक दे दिया.
प्यार की नहीं है कोई सीमा
More Related News