
इंडिया चाहता है: क्या राज कुंद्रा के गैंबलिंग घोटाले में शिल्पा शेट्टी का इस्तेमाल?
ABP News
India Chahta Hai: इंडिया चाहता है में यह जानेंगे कि पाकिस्तान की ड्रोन वाली नई साजिश क्या है और इस साजिश के पीछे पाकिस्तान का मंसूबा क्या है?
India Chahta Hai: अश्लील फिल्मों के कारोबार में फंसे राज कुंद्रा को जमानत नहीं मिल रही है. कुंद्रा मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. मॉडल, एक्ट्रेस उनके इस गंदे धंधे के बारे में खुलासा कर रही हैं. अब कुंद्रा के एक और बिजनेस के बारे में आरोप लगे हैं और ये आरोप बीजेपी नेता रामकदम ने लगाए हैं.आरोप ऑनलाइन गैम्बलिंग का है. आरोप में खास बात ये है कि इस बार शिल्पा शेट्टी भी आरोपों के घेरे में हैं. कुंद्रा के पॉर्न बिजनेस के बारे में तो शिल्पा अनजान बनी हुई हैं लेकिन गैम्बलिंग के घोटाले में क्या शिल्पा तक आंच पहुंचेगी? इसके अलावा 'इंडिया चाहता है' में बात होगी यूपी की राजनीति की जिसका सेंटर प्वाइंट बने हुए हैं ब्राह्मण. बीजेपी,बीएसपी,एसपी सबकी नजर ब्राह्मणों पर है. यूपी में ब्राह्मण वोटों की तादाद ज्यादा नहीं है फिर ऐसा क्या है कि सभी पार्टियां ब्राह्मणों को लुभाने में लगी हैं. यूपी की ब्राह्मण पॉलिटिक्स पर एबीपी न्यूज की पॉलिटिकल एनॉलिसिस देख सकते हैं.More Related News