इंडिया के पास WTC फाइनल में न्यूजीलैंड को हराने का कोई शॉर्टकट नहीं, पूर्व क्रिकेटर ने किया ऐसा दावा
ABP News
IND Vs NZ: इंडिया और न्यूजीलैंड ने करीब दो साल तक चली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है. न्यूजीलैंड ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान ही शानदार प्रदर्शन कर खुद को साबित किया है. दोनों टीमों के बीच बेहद कड़ी टक्कर होने की उम्मीद जताई जा रही है.
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच इस महीने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. 18 जून को खेले जाने फाइनल में टीम इंडिया को केन विलियमसन की अगुवाई वाले न्यूजीलैंड को कम करके नहीं आंकना चाहिए. यह बात भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने कही है. अगरकर ने कहा, ''मुझे उम्मीद है भारत आने वाले मैच में न्यूजीलैंड को कम करके नहीं आंकेगा. मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम उन्हें कम आंकने की गलती करेगी. मुझे लगता है कि अंडरडॉग टैग न्यूजीलैंड से दूर हो गया है.More Related News