!['इंडियाज बेस्ट डांसर 2' के सेट नोरा ने मनीष संग 'Dilbar Dilbar' सॉन्ग पर किया डांस, देख सीट से उछल पड़े मलाइका और टेरेन्स](https://c.ndtvimg.com/2021-11/rbl44rp8_nora-fatehi_625x300_27_November_21.jpg)
'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' के सेट नोरा ने मनीष संग 'Dilbar Dilbar' सॉन्ग पर किया डांस, देख सीट से उछल पड़े मलाइका और टेरेन्स
NDTV India
इस डांस रियलिटी शो के आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड की शानदार डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही और प्रोड्यूशर दिव्या खोसला कुमार बतौर गेस्ट्स नजर आने वाली हैं. शो के इस आने वाले एपिसोड का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जो
डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 2' का आने वाला एपिसोड बेहद धमाकेदार और मनोरंजन से भरा होगा. इस डांस रियलिटी शो के आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड की शानदार डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही और प्रोड्यूशर दिव्या खोसला कुमार बतौर गेस्ट्स नजर आने वाली हैं. शो के इस आने वाले एपिसोड का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जो काफी वायरल हो रहा है.
More Related News