
इंडियन लुक की महारानी हैं 'मस्तानी' Deepika Padukone, साड़ी से लेकर सूट तक, हर अंदाज से लूटती हैं फैंस का दिल
ABP News
बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हमेशा से ही अपने एलिगेंट स्टाइल के लिए चर्चा में रही हैं. उनके हर लुक में एक क्लॉस होती है.
Deepika Padukone Indian Look: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का एयरपोर्ट लुक हो या फिर रेड कार्पेट लुक वो हार बार फैंस का दिल जीत लेती हैं. शादी के बाद दीपिका (Deepika Padukone) अपने आउटफिट्स को लेकर और ज्यादा डेयरिंग हो गई हैं. वहीं, हम सभी जानते हैं कि इंडियन लुक को जिस खूबसूरती से दीपिका (Deepika Padukone) कैरी करती हैं उस तरह से कोई नहीं कर पाता. वो अक्सर साड़ी या सूट पहने नज़र आती हैं. उन्होंने कई मौकों पर अपने ट्रडिशनल लुक से लोगों को इम्प्रेस किया है. यही कारण हैं कि हम यहां आपके लिए दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के बेस्ट ट्रडिशनल लुक्स लेकर आए हैं. A post shared by Deepika Padukone Fanpage (@deepika.padukone.fanpage)More Related News