
इंडियन मोटरसाइकिल नए इंडियन चीफ लाइन-अप को भारत में जल्द करेगी लॉन्च
NDTV India
अलग-अलग पसंद वाले राइडर्स के हिसाब से तीनों मोटरसाइकिल में भिन्न ट्यूनिंग वाला क्लासिक वी-ट्विन इंजन लगाया गया है. जानें कितनी दमदार है बाइक?
अमेरिकी मोटरसाइकिल ब्रांड इंडियन मोटरसाइकिल भारत में अपनी इंडियन चीफ लाइन-अप लॉन्च करने वाली है और नई चीफ लाइन-अप के तीनों मॉडल 2021 के मध्य तक भारतीय बाज़ार में पेश किए जाएंगे. नई इंडियन चीफ, इंडियन चीफ बॉबर और इंडियन सुपर चीफ एक जैसे नए प्लैटफॉर्म पर बनाई गई हैं और अलग-अलग पसंद वाले राइडर्स के हिसाब से तीनों मोटरसाइकिल में भिन्न ट्यूनिंग वाला क्लासिक अमेरिकी वी-ट्विन इंजन लगाया गया है. चीफ लाइन-अप की तीनों बाइक्स मामूली तौर पर अलग अर्गोनॉम्क्सि के साथ आती हैं, लेकिन इनके साथ समान इंजन और फ्रेम दिए गए हैं.More Related News