इंडियन ग्रे वुल्फ कहां गायब हो रहे हैं?
BBC
इंडियन ग्रे वुल्फ कुछ साल पहले तक गुजरात के कई हिस्सों में पाया जाता था, लेकिन अब इसकी संख्या तेज़ी से घटी है.
ये इंडियन ग्रे वुल्फ है. कुछ साल पहले तक ये जानवर गुजरात के कई हिस्सों में पाया जाता था, लेकिन तेज़ी से हो रहे शहरीकरण के कारण इनकी संख्या तेज़ी से घटी है.
आज इंडियन ग्रे वुल्फ विलुप्त होने की कगार पर हैं. ये लुप्तप्राय प्रजातियों की अनुसूची 1 में शामिल है. गुजरात के जूनागढ़ शहर स्थित सक्करबाग प्राणी संग्रहालय में इंडियन ग्रे वुल्फ का एक ब्रीडिंग सेंटर है.
ये ब्रीडिंग सेंटर 2014 में शुरू हुआ था. शुरुआत में, केंद्र में दो मादा और एक नर भेड़िया था. आज, प्रजनन केंद्र में 39 इंडयिन ग्रे वुल्फ हैं. हाल ही में, इस प्रजनन केंद्र में इंडियन ग्रे वुल्फ के पांच बच्चे पैदा हुए हैं, जो 24 घंटे प्रजनन केंद्र के कर्मचारियों की निगरानी में रहते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)