![इंडियन ऑयल महाराष्ट्र में 100 पंपों पर लगाएगी पर ईवी चार्जिंग स्टेशन](https://c.ndtvimg.com/2020-11/4pe9sn14_indian-oil-charging-point_625x300_24_November_20.jpeg)
इंडियन ऑयल महाराष्ट्र में 100 पंपों पर लगाएगी पर ईवी चार्जिंग स्टेशन
NDTV India
इंडियन ऑयल इस वित्तीय वर्ष के अंत तक महाराष्ट्र में लगभग 100 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पॉइंट लगाने की योजना बना रही है, जिनमें से पांच मराठवाड़ा क्षेत्र में होंगे.
सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने पूरे महाराष्ट्र में अपने 100 पंपों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सुविधाएं लगाने करने की योजना बनाई है. ख़बरों के मुताबिक, ऑयल मार्केटिंग कंपनी की योजना इस वित्त वर्ष के अंत तक इन चार्जिंग पॉइंट्स को लगाने की है. इंडियन ऑयल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन 100 आउटलेट्स में से पांच मराठवाड़ा क्षेत्र में लगाए जाएंगे. IOCL के जनरल मैनेजर (खुदरा बिक्री) अजय कुमार श्रीवास्तव ने कथित तौर पर औरंगाबाद में 'आजादी का अमृत महोत्सव' पहल के तहत इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉइंट्स के साथ एक पेट्रोल पंप और खादी आउटलेट लगाने के लिए एक कार्यक्रम में भाग लिया.More Related News