इंडियन ऑयल ने लॉन्च किया ज़्यादा साफ एक्स्ट्राग्रीन डीजल, 6 प्रतिशत तक बेहतर माइलेज का दावा
NDTV India
इंडियन ऑयल का नया 'एक्स्ट्रा ग्रीन' डीजल नियमित डीजल की तुलना में कई लाभ देता है, जिसमें 5 से 6 प्रतिशत बेहतर माइलेज है. फिलहाल इसे भारत के 63 शहरों में 126 ईंधन स्टेशनों पर उपलब्ध करवाया गया है.
सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एक साफ और हरित 'एक्स्ट्राग्रीन' डीजल पेश किया है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह नियमित डीजल की तुलना में बेहतर माइलेज देता है और पर्यावरण के अनुकूल भी है. एक्स्ट्राग्रीन डीजल को फिलहाल देश के 63 शहरों में 126 ईंधन स्टेशनों पर उपलब्ध करवाया जाएगा. एक्स्ट्राग्रीन डीजल के साथ कंपनी ने अपना 'वन4यू' ईंधन गिफ्ट कार्ड भी लॉन्च किया है, जो एक रिटेल डीजल डिजिटल गिफ्टिंग समाधान है. कंपनी का कहना है कि इसे कंपनी के स्टेशनों पर बेहतर सुविधा देने के लिए पेश किया गया है. We're making the world a greener place, one step at a time.