इंडियन आइडल 12 के सेट पर किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने किया खुलासा
NDTV India
अरुणिता की परफॉर्मेंस पर अमित कुमार ने कहा, मुझे आपका चेहरा बहुत शरारती लगता है और मैं आपके लिए चेहरा है या चांद खिला है गाना चाहता हूं. इसके आगे वे कहते हैं कि आज की दुनिया में आप एक प्लेबैक वॉइस नहीं हैं
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के म्यूजिक रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) सीजन 12 में इस वीकेंड किशोर कुमार (Kishor Kumar) के 100 गानों का एक स्पेशल एपिसोड प्रस्तुत किया जा रहा है. इंडियन आइडल हमेशा से देश के सबसे बेहतरीन म्यूजिकल टैलेंट को प्रस्तुत करता आ रहा है और लगातार एक से बढ़कर एक शानदार गायकों को सामने ला रहा है. इसी विरासत का समर्थन करने और गायकों का हौसला बढ़ाने के लिए लेजेंडरी सिंगर किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार इस वीकेंड खास मेहमान बनकर इस शो में आएंगे. सभी जज - नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और अनु मलिक सिंगर का स्वागत करेंगे. इन सभी कंटेस्टेंट्स की शानदार परफॉर्मेंस दर्शकों को 90 के दशक के सुनहरे दौर में ले जाएंगी.More Related News