
इंडियन आइडल 12 के सेट पर ए.आर. रहमान ने खोला राज, फुरसत में सुनते हैं इनके सॉन्ग
NDTV India
इंडियन आइडल सीजन 12(Indian Idol 12) के इस बार के सीजन को रित्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) होस्ट करने वाले हैं. संगीत से भारी शाम में ए.आर. रहमान कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाते नजर आएंगे.
मशहूर म्यूजिकल शो इंडियन आइडल सीजन 12 (Indian Idol 12) के आने वीकेंड वाले में जबरदस्त महा म्यूज़िकल ड्रामा होने वाला है, इस एपिसोड मे मनोरंजन और संगीत से सजी एक शाम देखने को मिलेगी. इस एपिसोड की खास बात यह है कि इस वीकेंड सबसे महान संगीतकारों में से एक, ऑस्कर विजेता ए आर रहमान (A R Rahman) मेहमान बनकर पहुंचेंगे, जो कंटेस्टेंट्स की आवाज का जश्न मनाएंगे और इस शो के बारे में कुछ दिलचस्प किस्से भी बताएंगे. दूसरी ओर, अपने अलग अंदाज में रित्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) शो को होस्ट करते नजर आएंगे.More Related News