इंटीमेट सीन्स पर बोली थीं अंगूरी भाभी, 'मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं लेकिन बस ये शर्त है'
ABP News
साल 2016 में शिल्पा की जगह शुभांगी अत्रे को सीरियल में अंगूरी भाभी का रोल निभाने के लिए लाया गया था.
कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ साल 2015 से प्रसारित हो रहा है. इस टीवी सीरियल में ना सिर्फ एक से बढ़कर एक कहानियां देखने को मिलती हैं बल्कि ज़बरदस्त किरदार भी हैं जो दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं. इस कॉमेडी सीरियल का ऐसा ही एक किरदार है ‘अंगूरी भाभी’ का जिसे एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे निभाती हैं. आपको बता दें कि शुभांगी से पहले यह किरदार एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे निभाया करती थीं.
यह कहना गलत नहीं होगा कि शिल्पा की बदौलत ही अंगूरी का किरदार घर-घर में पॉपुलर हुआ था. हालांकि, मेकर्स से फीस को लेकर हुए एक विवाद के बाद शिल्पा ने यह टीवी सीरियल छोड़ दिया था. इसके बाद साल 2016 में शिल्पा की जगह शुभांगी अत्रे को सीरियल में अंगूरी भाभी का रोल निभाने के लिए लाया गया था. आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ था जब शुभांगी अत्रे ने शिल्पा शिंदे को किसी सीरियल से रिप्लेस किया हो.