
इंटर्नशिप कर रही छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर निलंबित, जानें पूरा मामला
ABP News
लोहिया संस्थान में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर पर बंधक बनाकर इंटर्नशिप कर रही छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. रेजिडेंट डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है.
Dr Ram Manohar Lohia Hospital Molestation Case: डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इंटर्नशिप कर रही छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही संस्थान में ऐसे मामलों के लिए गठित विशाखा समिति को जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट आने तक डॉक्टर को निलंबित रखा जाएगा. वहीं, मामले में विभूति खंड पुलिस भी जांच कर रही है. बंधक बनाकर छेड़छाड़ करने का आरोपलोहिया संस्थान के जनरल सर्जरी विभाग में एमबीबीएस इंटर्नशिप कर रही 24 वर्षीय युवती ने विभाग के ही सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर पर बंधक बनाकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. इस मामले में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ विभूति खंड थाने में FIR भी दर्ज कराई गई थी. इसके बाद संस्थान प्रशासन ने अपनी कार्रवाई की है.More Related News