इंटरनेशल क्रिकेट में होगी मोहम्मद आमिर की वापसी, पाकिस्तान के कप्तान ने दिए संकेत
ABP News
पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम की वापसी की संभावना बन रही है. आमिर ने पीसीबी के साथ विवाद के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. लेकिन कप्तान बाबर आजम ने आमिर की समस्या को सुलझाने के संकेत दिए हैं.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इन दिनों इंग्लैंड में शिफ्ट होने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. पीसीबी से मतभेदों के चलते आमिर ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मोहम्मद आमिर के इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के संकेत दिए हैं. आजम ने कहा कि वह आमिर की समस्याओं को जानने की कोशिश करेंगे. बाबर आजम ने आमिर के संन्यास से जुड़े सवाल पर उनसे बातचीत करने की बात कही है. बाबर आजम ने कहा, ''मोहम्मद आमिर से मेरी बात नहीं हुई है. लेकिन टाइम मिलते ही मैं आमिर से बात करना चाहता हूं. मोहम्मद आमिर की समस्या के बारे में जानने की कोशिश की जाए. आमिर दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से हैं और मेरे फेवरेट हैं. आमिर पीएसएल में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.''More Related News