![इंटरनेशनल बैन झेल चुका है ये क्रिकेटर, अब IPL के जरिए बनाया T20 World Cup जीतने का पूरा प्लान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/12/920806-shakib-al-hasan-kkr-2.jpg)
इंटरनेशनल बैन झेल चुका है ये क्रिकेटर, अब IPL के जरिए बनाया T20 World Cup जीतने का पूरा प्लान
Zee News
आईसीसीसी (ICC) द्वारा लगाए गए इंटरनेशनल बैन से वापसी के बाद बांग्लादेश (Bangladesh) के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का ये पहला ग्लोबल टूर्नामेंट होगा, जिसमें वो धमाल मचाने का पूरा प्लान बना चुके हैं.
ढाका: बांग्लादेश के टॉप ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का मानना है कि आईपीएल टीमों के ड्रेसिंग रूम में उनकी और उनके साथी मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) की मौजूदगी से ओमान और यूएई में 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उनके देश की टीम को मदद मिलेगी. शाकिब आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) जबकि मुस्ताफिजुर राजस्थान रॉयल्स (RR) की तरफ से खेलेंगे. शाकिब ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि आईपीएल से सभी को मदद मिलेगी. हमें उन हालात में वक्त बिताने का मौका मिलेगा और मैच भी खेलने को मिलेंगे. मुस्ताफिजुर और मैं इस तजुर्बे को दूसरे खिलाड़ियों के साथ बांट सकते हैं.’More Related News