
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में पहुंचा रूस-यूक्रेन मामला, युद्ध अपराधों की जांच शुरू करेंगे चीफ प्रोसिक्यूटर
ABP News
Russia-Ukraine Issue: रविवार रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने देश के परमाणु प्रतिरोधी बलों को विशेष अलर्ट पर रखने का आदेश जारी किया था.
Russia-Ukraine Issue: रूस-यूक्रेन में चल रही युद्ध का आज छठा दिन है. एक तरफ जहां यूक्रेन लगभग तबाह हो गया है वहीं दूसरी तरफ रूस और यूक्रेन दोनों में से कोई भी पक्ष झुकने को तैयार नहीं है. रूस के हमले से पहले यूक्रेन में मानवता के खिलाफ युद्ध अपराध और दूसरे अपराधों को लेकर अंतराष्ट्रीय अपराध अदालत (आईसीसी) में मुकदमा दर्ज किया है. इस बीच अंतराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (International Criminal Court) के वकील करीम खान ने सोमवार को बताया कि वह रूस के आक्रमण के बाद "यूक्रेन की स्थिति" पर एक जांच शुरू की कर रहा है. खान ने एक बयान में कहा, " मैंने यूक्रेन में चल रहे युद्ध को देखते हुए जल्द से जल्द जांच शुरू करने का फैसला किया है."
उन्होंने कहा कि, "हाल के दिनों में यूक्रेन में हो रही तबाही और संघर्ष को देखते हुए, मेरा इरादा है कि यह जांच मेरे कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में आने वाले किसी भी नए कथित अपराधों को भी शामिल करेगी जो किसी भी पार्टी द्वारा यूक्रेन के क्षेत्र के किसी भी हिस्से पर संघर्ष के लिए किए गए हैं. "उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि इस जांच के दौरान रूसी हमले के पहले किए गए कथित अपराधों की जांच की जाएगी.