
इंटरनेशनल करियर में 22 साल, अब इस भारतीय क्रिकेटर की ICC ODI Ranking में टॉप 5 में एंट्री
Zee News
मिताली राज (Mithali Raj) ने ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में 72 रन की पारी खेली. भारतीय टीम भले ही ये मैच हार गई हो, लेकिन मिताली को निजी तौर पर फायदा मिला.
दुबई: भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने हाल में ही अपने इंटरनेशनल करियर में 22 साल पूरे कर लिए हैं. अब उन्होंने ऐसा मुकाम हासिल किया है जिससे हर इंडियंस फैंस का सिर गर्व से ऊंचा हो जाएगा. England's and enter the top 10 in the latest ICC Women's ODI Player Rankings for bowling. England star makes significant gains in the ICC Women's ODI Player Rankings for all-rounders. मिताली राज (Mithali Raj) ने ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में 72 रन की पारी खेली. भारतीय टीम भले ही ये मैच हार गई हो, लेकिन मिताली को निजी तौर पर फायदा मिला. इस प्रदर्शन के दम पर वो बल्लेबाजों की ताजा आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग के फिर से टॉप में शामिल हो गई हैं. Full list: Full list:More Related News