इंटरनेट पर क्यों ख़तरे में हैं आपके बच्चे
BBC
इंटरनेट ने दुनिया बदल दी है, मगर कोरोना काल में इंटरनेट ने ख़ास तौर पर बच्चों की दुनिया बदल दी है. कंप्यूटर और मोबाइल उनकी पढ़ाई का हिस्सा बन चुके हैं. मगर इसी कोरोना काल में बच्चों के यौन शोषण के वीडियो का प्रसार भी बढ़ा है. विनीत खरे की विशेष रिपोर्ट.
जुलाई 2020 में असम राज्य की पुलिस को एक 'संदेहास्पद' फ़ेसबुक पेज को लेकर एक शिकायत मिली. ये जानकारी उन्हें एक ग़ैर-सरकारी संस्था के माध्यम से मिली थी.
इस संस्था के ट्विटर पन्ने पर इस फ़ेसबुक पेज के बारे में एलर्ट किया गया था कि इस पन्ने पर बच्चों के वीडियो और पोस्ट हैं, और ये पेज शायद बच्चों के यौन उत्पीड़न के वीडियो या सीसैम (चाइल्ड सेक्शुअल अब्यूज़ मेटीरियल) को बढ़ावा दे रहा है.
मामला असम सीआईडी के पास पहुंचा.
इसी सिलसिले में गुवाहाटी से करीब 100 किलोमीटर एक गांव में रहने वाले 28 साल के एक व्यक्ति को सितंबर में गिरफ़्तार किया गया और बाद में ज़मानत पर छोड़ दिया गया.