
इंजीनियर ने WhatsApp पर दी राकेश टिकैत को धमकी, पुलिस पूछताछ में सामने आई ये बात
ABP News
राकेश टिकैत को धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम जितेंद्र है और वो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. पूछताछ के दौरान जितेंद्र ने बताया कि आंदोलन की वजह से वो नाराज था.
गाजियाबाद: किसान आंदोलन को 6 महीने हो गए हैं. यूपी गेट पर किसानों का धरना जारी है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को धमकी भरे मैसेज किए गए हैं. धमकी भरे मैसेज को लेकर राकेश टिकैत की तरफ से थाना कौशांबी में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. व्हाट्सएप के जरिए दी गई धमकीपूरे मामले को लेकर कौशांबी क्षेत्राधिकारी अंशु जैन ने बताया कि राकेश टिकैत की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई थी. व्हाट्सएप के माध्यम से उन्हें धमकी भरे पत्र और अश्लील संदेश भेजे गए थे. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया था. जब इसकी विवेचना की गई तो सामने आया कि धमकी देने वाले आरोपी का नाम जितेंद्र है और मूलरूप से वो मुजफ्फरनगर का रहने वाला है.More Related News