इंजीनियरिंग में टॉप कर चुके थे Pankaj Kapur लेकिन किस्मत से बन गए बॉलीवुड एक्टर
ABP News
पंकज कपूर(Pankaj Kapur) ने ना सिर्फ टीवी बल्कि फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. पंकज द्वारा किए गए पॉपुलर टीवी सीरियल्स में ‘नीम का पेड़’, ‘करमचंद’ और ‘ऑफिस ऑफिस’ शामिल है.
पंकज कपूर (Pankaj Kapur) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहे हैं. पंकज का जन्म साल 1954 में लुधियाना में हुआ था. बताया जाता है कि पंकज स्कूल के दिनों से ही एक्टिंग और थियेटर में एक्टिव थे. पढ़ाई की यदि बात की जाए तो पंकज ने 1973 में इंजीनियरिंग के एग्जाम में टॉप किया था. हालांकि, उनकी किस्मत में इंजीनियर बनना नहीं बल्कि एक उम्दा एक्टर बनना लिखा था.More Related News