![इंग्लैड कप्तान इयॉन मोर्गन ने भारतीय खिलाड़ियों के बारे में कही यह बड़ी बात](https://c.ndtvimg.com/2021-03/815pjbeg_eoin-morgan-afp_625x300_24_March_21.jpg)
इंग्लैड कप्तान इयॉन मोर्गन ने भारतीय खिलाड़ियों के बारे में कही यह बड़ी बात
NDTV India
‘द हंड्रेड’टूर्नामेंट को पिछले साल शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण उसे एक साल के लिए टाल दिया गया था. मोर्गन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) उन देशों के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा है जिनके खिलाड़ी निजी लीगों को तरजीह दे रहे हैं
इंग्लैंड के सीमित ओवरों के प्रारूप के कप्तान इयॉन मोर्गन ने भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बड़ी बात कही है. मोर्गन ने दावा करते हुए कहा है कि कई भारतीय खिलाड़ी उनके देश की महत्वाकांक्षी ‘द हंड्रेड (एक पारी में 100 गेंद का क्रिकेट मैच) ' और दुनिया की अन्य फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट लीगों में भाग लेना चाहते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की कप्तानी करने वाले मोर्गन ने खेल के संचालकों से अगले 10 वर्षों के लिए एक खाका तैयार करने का आग्रह किया, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि शीर्ष खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की जगह आकर्षक निजी लीग में कैरियर बनाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़े.More Related News