इंग्लैंड स्पिनर ने पिच पर गेंद 'नचा' कर किया पाकिस्तानी बल्लेबाज को बोल्ड, इमाम-उल हक सोच में पड़ गए- Video
NDTV India
Matthew ParkinsonEngland vs Pakistan, 3rd ODI: तीसरे वनडे में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने 3 विकेट से हराकर 3 वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से जीतने का कमाल कर दिखाया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट पर 331 रन बनाए जिसके बाद इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को 48 ओवर में हासिल कर लिया.
England vs Pakistan, 3rd ODI: तीसरे वनडे में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने 3 विकेट से हराकर 3 वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से जीतने का कमाल कर दिखाया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट पर 331 रन बनाए जिसके बाद इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को 48 ओवर में हासिल कर लिया. इंग्लैंड की ओर से जेम्स विन्स ने 102 रन बनाए और जीत में अहम भूमिका निभाई, वैसे इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने 158 रन की शानदार पारी खेली लेकिन उनकी यह रिकॉर्डतोड़ शतक पाकिस्तान को हार से नहीं बचा पाई. बता दें कि पाकिस्तान की ओर से जहां बाबर ने 158 रन बनाए थे तो वहीं मोहम्मद रिजवान ने 77 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा इमाम उल हक ने 56 रन बनाए.More Related News