
इंग्लैंड में KKR बल्लेबाज ने की छक्कों की बरसात, 15 गेंद पर 75 रन ठोकते हुए जमाया तूफानी शतक- Video
NDTV India
टी-20 ब्लास्ट 2021 (Vitality T20 Blast) में इंग्लैंड के बल्लेबाज और आईपीएल में केकेआर की ओर से खेलते वाले टॉम बेंटन (Tom Banton) ने सोमरसेट की ओर से खेलते हुए केन्ट टीम के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से गदर मचा दिया और केवल 51 गेंदों पर 107 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी
टी-20 ब्लास्ट 2021 (Vitality T20 Blast) में इंग्लैंड के बल्लेबाज और आईपीएल में केकेआर (KKR) की ओर से खेलते वाले टॉम बेंटन (Tom Banton) ने सोमरसेट की ओर से खेलते हुए केन्ट टीम के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से गदर मचा दिया और केवल 51 गेंदों पर 107 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. अपनी 107 रन की पारी में बेंटन ने 8 चौके और 7 छक्के जमाए. टॉम बेंटन की धुआंधार पारी के दम पर केन्ट की टीम को सोमरसेट ने 26 गेंद शेष रहते 10 विकेट से हरा दिया. इस मैच में केन्ट टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए जिसके जवाब में सोमरसेट की टीम बिना कोई विकेट खोए हुए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.More Related News