इंग्लैंड में महिला टीम को मिल रहा Ajinkya Rahane का साथ, 7 साल बाद खेलेंगी टेस्ट
Zee News
भारतीय महिला टीम को 16 जून से यहां इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है और उसे देखते हुए भारतीय पुरुष टीम के उपकप्तान Ajinkya Rahane ने महिला टीम के साथ अपने अनुभव साझा किए हैं.
नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम को 16 जून से यहां इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है और उसे देखते हुए भारतीय पुरुष टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने महिला टीम के साथ अपने अनुभव साझा किए हैं. महिला टीम 7 साल के बाद टेस्ट मैच खेलेगी. महिला टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने मीडिया से कहा, 'हमने टेस्ट क्रिकेट काफी ज्यादा नहीं खेला है. हमने सिर्फ दो मैच खेले हैं. इस बार हमें रहाणे (Ajinkya Rahane) के साथ बात करने का अवसर मिला क्योंकि वह काफी अनुभवी हैं. रहाणे ने अपने अनुभव हमारे साथ साझा किए, जैसे हमें किस तरह बल्लेबाजी करनी है और हमारा दृष्टिकोण कैसा होना चाहिए.'More Related News