
इंग्लैंड में डेल्टा स्वरूप के संक्रमण के मामले 11 दिन में हुए दुगने: अध्ययन
NDTV India
रीएक्ट कार्यक्रम के निदेशक और इंपीरियल कॉलेज के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के प्रोफेसर पॉल इलिएट ने कहा, ‘‘हमें रीएक्ट-एक अध्ययन में मई से शुरुआती जून के बीच संक्रमण में गुणात्मक बढ़ोतरी के प्रमाण मिले. इंग्लैंड
इंग्लैंड में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है और देश में कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के मामले 11 दिन में दोगुने हो गए. एक नए अध्ययन में बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया गया. इंपीरियल कॉलेज लंदन के अनुसंधानकर्ताओं के नेतृत्व में 20 मई से सात जून के बीच लोगों के लिए गए नमूनों के आधार पर सामुदायिक संक्रमण (रीएक्ट-एक) का विश्लेषण किया गया. इसमें पता चला कि 670 में से एक या 0.15 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए. फरवरी के बाद से संक्रमण, अस्पताल में भर्ती और मौत के मामलों के बीच जुड़ाव पाया गया लेकिन अप्रैल के आखिर से अस्पताल में भर्ती होने के मामलों का रुझाव बदलने लगा.More Related News