इंग्लैंड में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मिलेगी राहत, इसलिए गुजार पाएंगे अच्छा समय
ABP News
टीम इंडिया करीब 100 दिन लंबे दौरे पर इंग्लैंड पहुंची है. इंग्लैंड दौरे की शुरुआत में भारतीय खिलाड़ियों पर कोविड-19 के चलते बेहद सख्त नियम लागू हैं. लेकिन 21 जून के बाद खिलाड़ियों को इनसे राहत मिल जाएगी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी है. इंडियन क्रिकेटर्स को इंग्लैंड में बेहद ही सख्त कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. लेकिन आईसीसी ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया को फाइनल के बाद कोविड प्रोटोकॉल में छूट मिल सकती है. इसके साथ ही अगस्त-सितंबर में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की तैयारी के लिए भी टीम इंडिया को पर्याप्त समय मिल जाएगा. टीम अगस्त-सितंबर में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी के लिए कुछ इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलेगी क्योंकि उसका लोकल काउंटी टीम के खिलाफ कोई मैच नहीं होगा. उससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को 18 से 22 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है.More Related News