इंग्लैंड बोर्ड ने लिया यह बड़ा फैसला, खिलाड़ियों को रहना होगा बहुत ही ज्यादा सावधान
NDTV India
ईसीबी ने बयान में कहा, ‘बोर्ड स्पष्ट था कि यह प्रक्रिया भविष्य में और अनुशासनात्मक कार्रवाई से नहीं बचायेगी. अगर यह जरूरी हुई तो कार्रवाई होगी, लेकिन उम्मीद जतायी गयी कि खेल इस मुश्किल समय से मजबूती से निकल सकता है
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) अपने खिलाड़ियों के मीडिया अकाउंट की समीक्षा करेगा, जिससे खिलाड़ियों पर उनकी आपत्तिजनक पोस्ट के लिये अनुशासनात्मक प्रतिबंध लग सकता है. ईसीबी ने इससे पहले तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन को उन नस्लीय ट्वीट पर निलंबित कर दिया था जो उन्होंने 2012-13 में की थी. ये ट्वीट पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ लार्ड्स पर ड्रॉ हुए पहले टेस्ट में उनके इंग्लैंड के लिये पदार्पण मैच के दौरान सामने आयी. जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया और खेल में नस्लवाद को लेकर बहस फिर से शुरू हो गयी. जांच लंबित रहने तक खिलाड़ी को निलंबित कर दिया गया क्योंकि ईसीबी एक अन्य खिलाड़ी के आपत्तिजनक ट्वीट की भी जांच कर रहा है.More Related News