
इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले Virat Kohli ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, लोगों से की ये खास अपील
ABP News
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर कर इस बारे में जानकारी दी. हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर लोगों की मदद के लिए फंड इकट्ठा करने की मुहिम की शुरुआत की थी.
इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. विराट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर कर इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील की है. इससे पहले सोमवार को इंडियन क्रिकेटर इशांत शर्मा ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पत्नी प्रतिमा सिंह के साथ एक फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा, "आप सभी से अपील है कि जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन लगवाएं." विराट कोहली ने हाल ही में लोगों की मदद के लिए फंड इकट्ठा करने की मुहिम की शुरुआत की थी. विराट और उनकी पत्नी अनिष्का ने लोगों से अपील की थी कि जितना हो सके इस मुहिम में अपना योगदान दें. वहीं, इस कपल की अपील पर लोगों ने दिल खोलकर मदद की. शुक्रवार को विराट और अनुष्का ने इस मुहिम की शुरुआत दो करोड़ रुपये की राशि के योगदान के साथ की थी. उन्होंने अपने फैन्स से भी अपील की थी कि मुश्किल वक्त में लोगों की मदद के लिए आगे आएं. जिसके बाद कोविड 19 रिलीफ फंड में महज 24 घंटों के अंदर 3 करोड़ साठ लाख रुपये की रकम इकट्ठा हो गई.More Related News