इंग्लैंड दौरे के लिए सेलेक्टर आज करेंगे 30 सदस्दयीय "विराट दल" का ऐलान, संभावितों पर नजर दौड़ा लें
NDTV India
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आगाज 4 अगस्त से शुरू होगा और टीम विराट 10 सितंबर से मैनचेस्टर में पांचवां टेस्ट मैच खेलगी. भारत से इंग्लैंड जाने वाले यात्रियों के लिए 14 दिन की अनिवार्य क्वांरटीन अवधि के नियम ने बीसीसीआई को कम से कम तीस सदस्यों को चुनने को मजबूर किया है.
आज जब भारतीय सेलेक्टर्स टीम इंडिया (Team India) के चार महीने के इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन करेंगे, तो कई चेहरों पर उनकी नजरें रहेंगी. युवा खिलाड़ियों में अभिमन्यू ईश्वरन, प्रियंक पांचाल सहित पिछले दिनों घरेलू विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचाने वाले लेफ्टी ओपनर देवदत्त (Devdutt Padikkal) टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदारों में शामिल रहेंगे. वर्तमान कोविड-19 के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए इस लंबे दौरे के लिए राष्ट्रीय चयन समिति का इरादा 30 सदस्यीय दल को चुनने का है. टीम विराट इस दौरे में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलने से पहले साउथंप्टन में 18 से 22 जून तक विश्व टेस्ट चैंपिनयशिप का फाइनल भी खेलेगी.More Related News