
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, जानें कब औऱ कहां होगे मैच, पूरा शेड्यूल
NDTV India
EngW vs IndW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women squad) का इंग्लैंड दौरे (England women Team) के लिए ऐलान कर दिया गया है. इंग्लैंड में टीम इंडिया एक टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी मिताली राज करने वाली है तो वहीं, टी-20 में टीम की कमान हरमनप्रीत कौर संभालेंगी
EngW vs IndW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women squad) का इंग्लैंड दौरे (England women Team) के लिए ऐलान कर दिया गया है. इंग्लैंड में टीम इंडिया एक टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी मिताली राज करने वाली है तो वहीं, टी-20 में टीम की कमान हरमनप्रीत कौर संभालेंगी. इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शेफाली वर्मा को शामिल किया गया है. यह पहली बार है जब शेफाली को वनडे टीम में जगह दी गई है. वहीं, शिखा पांडे और तानिया भाटिया की टीम में वापसी हुई है. बता दें कि रमेश पवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए फिर से चुना गया है. जब पहली बार रमेश पवार कोच बने थे तो मिताली राज के साथ उनका विवाद सभी के सामने आया था. भारतीय महिला टीम 16 जून से ब्रिस्टोल में एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी. टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय महिला टीम 3 वनडे और 15 जुलाई से 3 टी- सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी.More Related News