![इंग्लैंड दौरे के लिए टीम के ऐलान के बाद प्रशंसकों ने सेलेक्टरों के लिए उठाए ये 4 बड़े सवाल](https://c.ndtvimg.com/2021-04/dbm72c3g_ipl-dc-vs-kkr-live-blog-prithvi-shaw-delhi-capitals_625x300_29_April_21.jpg)
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम के ऐलान के बाद प्रशंसकों ने सेलेक्टरों के लिए उठाए ये 4 बड़े सवाल
NDTV India
इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित टेस्ट टीम में केएल राहुल और विकेटकीपर ऋिद्धिमान साहा दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही इग्लैंड का टिकट हासिल कर पाएंगे. ऐसे में टीम चयन के बाद क्रिकेट पंडितों और फैस के बीच तरह-तरह की चर्चा और सवाल चल रहे हैं. कुछ पक्ष में बात कह रहे हैं, तो चयन समिति के लिए सवाल भी कई हैं. क्रिकेटप्रेमियों के सवालों से हम कुछ सवाल लेकर आए हैं.
इंग्लैंड के लंबे दौर के लिए राष्ट्रीय चयन समिति ने शुक्रवार को 20 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. शुरुआत में ऐसी खबरें आ रही थीं कि बोर्ड की योजना लंबे दौरे के लिए 30 सदस्यीय टीम भेजने की है, लेकिन आखिर में सेलेक्टों ने 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. इसमें भी केएल राहुल और विकेटकीपर ऋिद्धिमान साहा दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही इग्लैंड का टिकट हासिल कर पाएंगे. ऐसे में टीम चयन के बाद क्रिकेट पंडितों और फैस के बीच तरह-तरह की चर्चा और सवाल चल रहे हैं. कुछ पक्ष में बात कह रहे हैं, तो चयन समिति के लिए सवाल भी कई हैं. क्रिकेटप्रेमियों के सवालों से हम कुछ सवाल लेकर आए हैं.More Related News