
इंग्लैंड को जोर का झटका, लॉर्ड्स में पांच विकेट लेने वाला बॉलर तीसरे टेस्ट से हुआ बाहर
NDTV India
Eng vs Ind 3rd Test: चोटिल सीनियर तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पहले ही श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं. टीम में तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर भी चोटिल हैं, जबकि हरफनमौला बेन स्टोक्स ने मानसिक कारणों से खेल से अनिश्चितकालीन ब्रेक लिया है. ऐसे में पहले से ही बल्लेबाजों से सतायी इंग्लैंड को यह लगा झटका एक और बड़ा नुकसान देगा.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) कंधे की चोट के कारण भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए जिससे पहले से परेशानी का सामना कर रही मेजबान टीम को एक और झटका लगा है. लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में क्षेत्ररक्षण के दौरान वुड के कंधे में चोट लग गई थी. भारतीय टीम ने इस मैच को 151 रन से जीतकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त कायम कर ली है.More Related News