इंग्लैंड के Harry Gurney ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, चोट के कारण उठाना पड़ा ये बड़ा कदम
Zee News
इंग्लैंड और कोलकाता नाइटराइडर्स के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी (Harry Gurney) क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. कंधे की चोट से न उभर पाने की वजह से उन्होंने ये फैसला किया है.
लंदन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी (Harry Gurney) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है. लंबे समय से कंधे की चोट से जूझ रहे गर्नी ने ये फैसला लिया. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, गर्नी को पिछले साल चोट लग गई थी जिसके कारण वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नहीं खेल सके थे. चोट से पूरी तरह नहीं उबरने के कारण 34 वर्षीय गेंदबाज ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी. हैरी गर्नी (Harry Gurney) ने कहा, ‘मेरे लिए संन्यास लेने का समय आ गया है. मैंने कंधे की चोट से उबरने की कोशिश की लेकिन मैं इस बात से दुखी हूं कि मुझे अपना करियर इस कारण खत्म करना पड़ा.More Related News