इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की बड़ी भविष्यवाणी- 'फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी में RCB जीतेगी खिताब'
ABP News
RCB की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. फाफ डू प्लेसिस की टीम ने इस सीज़न में अब तक 7 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे पांच मैचों में जीच मिली है.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को लगता है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम आईपीएल 2022 का खिताब जीतने के लिए फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी में उनकी पसंदीदा है. वॉन ने भविष्यवाणी की है कि आरसीबी इस साल आईपीएल 2022 में अपने सात मैचों में से पांच में जीत हासिल कर अपने खिताबी सूखे को समाप्त करने का प्रयास कर रही है.
वॉन ने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 18 रन से हराने के बाद कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि डू प्लेसिस की कप्तानी में इस साल आरसीबी बेहतर करेगी." मैच की बात करें तो कप्तान डू प्लेसिस की 96 रन की पारी और जोश हेजलवुड की चार विकेट की मदद से आरसीबी ने लखनऊ पर आसान जीत दर्ज की.
More Related News