इंग्लैंड के ओली रॉबिन्सन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सस्पेंड, विवादित ट्वीट्स पर कप्तान रूट ने दी ये प्रतिक्रिया
ABP News
इंग्लैंड के गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया है. ओली के निलंबन की खबर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दी.
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपने तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को इंटरनेशनल क्रिकेट से निलंबित कर दिया है. रॉबिन्सन ने बीते सप्ताह इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. रॉबिन्सन डेब्यू के साथ ही विवादों में फंस गए थे क्योंकि उनका एक आठ साल पुराना नस्लवादी ट्वीट सामने आ गया था. ईसीबी ने इस संबंध में एक बयान जारी करते हुए कहा, "इंग्लैंड एवं ससेक्स के बॉलर ओली रॉबिन्सन को इंटरनेशनल क्रिकेट से निलंबित किया जाता है. यह फैसला 2012 और 2013 में किए गए उनके एक ट्वीट को लेकर कराए गए अनुशासनात्मक जांच के बाद लिया गया है." ईसीबी ने कहा कि अब रॉबिन्सन न्यूजीलैंड के साथ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. बयान में कहा गया है कि रॉबिन्सन तत्काल प्रभाव से इंग्लैंड टीम से अलग हो जाएंगे और अपने काउंटी लौट जाएंगे. बता दें कि ओली रॉबिन्सन को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.More Related News