
इंग्लैंड और भारतीय महिला टीम के साथ की गई नाइंसाफी, बढ़ते विवाद पर ECB ने मांगी माफी
Zee News
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के हाने वाले टेस्ट के लिए फ्रेश पिच नहीं बल्कि एक यूज्ड पिच दी है. जिसके बाद अब ईसीबी ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है.
ब्रिस्टल: भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच बुधवार से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए जिस पिच का इस्तेमाल होना है, वह पिच नई नहीं पुरानी है और पहले ही इस्तेमाल की जा चुकी है. इस पिच पर पांच दिन पहले ही ग्लूसेस्टरशायर और ससेक्स के बीच टी 20 ब्लास्ट का मैच खेला गया था. ये वो फ्रेश पिच नहीं बल्कि एक यूज्ड पिच है. हालांकि अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसके लिए आधिकारिक रूप से माफी मांग ली है. ईसीबी ने कहा, 'हम सभी इस बात से निराश हैं कि भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए विकेट पर 37 ओवर खेले गए थे. हम जानते हैं कि इंग्लैंड की महिलाएं नई विकेट की हकदार हैं और हमें खेद है कि हम इस उदाहरण में इसे उपलब्ध कराने में असमर्थ रहे'.More Related News