
आ रहा है Poco का धांसू बैटरी वाला 5G Smartphone, लॉन्च से पहले Leak हुए फीचर्स, जानिए सबकुछ
Zee News
शाओमी का सब-ब्रांड पको जल्द ही Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. इस बात की पुष्टि कई सारे टिप्स्टर्स ने की है. आइए इस फोन के बारे में और जानते हैं..
नई दिल्ली. शाओमी की सब-ब्रांड, पोको जल्द ही मार्केट में एक नया स्मार्टफोन, Poco M4 Pro 5G लॉन्च करने जा रही है. पोको ने M3 Pro 5G नाम के स्मार्टफोन को भारत में इस साल जून में लॉन्च किया था और अब कई सारे टिप्स्टर्स का यह कहना है कि जल्द ही यह ब्रांड अपना अगला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. आइए Poco M4 Pro 5G के बारे में टिप्स्टर्स ने जो जानकारी सामने रखी है, उसके बारे में जानते हैं.
पोको के इस नये स्मार्टफोन को कई सारी बेंचमार्किंग और सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है जिसमें यूरेशियन इकोनॉमिक कमिशन (EEC) और कम्पल्सरी सर्टिफिकेट ऑफ चाइना (3C) की लिस्टिंग्स शामिल हैं.
More Related News